दरभंगा। लनामिवि विश्वविद्यालय के कुलपति डा. एसपी सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को संबंधन एवं नई शिक्षा कार्यक्रम समिति की बैठक हुई। इसमें गत बैठक की संपुष्टि के दौरान अल हसन टीटी कॉलेज, बीबी फातिमा टीटी कालेज व मिथिला शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय का निरीक्षण कराने का निर्णय लिया गया। मिथिला संस्कृत स्नातकोत्तर शोध संस्थान में बीएड, बीलिब, एम लिब समेत अन्य पाठयक्रमों का शिक्षण शुरू करने के लिए निरीक्षण कराने की सहमति बनी। लूटने झा का कालेज मे स्नातक स्तर तक सामाजिक विज्ञान व वाणिज्य संकाया तथा जानकी देवी गौरी शंकर सर्राफ कालेज में पूर्व के निर्णय के आलोक में संबंधन देने का निर्णय लिया गया। वहीं जेके कालेज बिरौल में विज्ञान व वाणिज्य स्नातक स्तर का संबंधन स्वीकृत किया गया। राम जानकी राधा कृष्ण शारदा डिग्री कालेज व छठू राय कालेज का संबंधन सुरक्षित कोष जमा करने के बाद देने की सहमति बनी।
विद्वत परिषद की बैठक आज
लनामिवि प्रशासन के विद्वत परिषद की बैठक 28 अक्टूबर को स्नातकोत्तर वनस्पति विज्ञान विभाग में 11 बजे से होगी।
प्रधानाचार्यो की बैठक दो को
लनामिवि विश्वविद्यालय के अंगीभूत कालेजों के प्रधानाचार्यो की द्विमासिक बैठक को नवंबर को निर्धारित की गयी है। इसकी सूचना व कार्य सूची प्रेषित की जा रही है।
पुस्तकालय विकास को कमेटी गठित
लनामिवि प्रशासन ने केंद्रीय पुस्तकालय को विकसित करने के लिए एक कमेटी का गठन किया है। स्नातकोत्तर रसायनशास्त्र के विभागाध्यक्ष डा. लाल मोहन झा के संयोजकत्व में गठित इस कमेटी में डा. जयकर झा, डा. अनिल कुमार झा व डा. तारा नंद झा को शामिल किया गया है।
दस कालेज नहीं भेज रहा उपस्थिति
लनामिवि विश्वविद्यालय के करीब 10 कालेजों की ओर से अनुश्रवण कोषांग को शिक्षकों की उपस्थिति नहीं प्रेषित की जा रही है। चुनाव ड्यूटी में शिक्षा कर्मियों की ड्यूटी होने तथा कालेजों का अधिग्रहण किये जाने की वजह से उपस्थिति प्रेषण में हुई बाधा अब तक दूर नहीं हुई है। जबकि प्राय: सभी कर्मी चुनाव ड्यूटी से लौट आये है। इधर प्रशासन ने कारणपृच्छा की तैयारी कर ली है।
विद्वत परिषद की बैठक आज
लनामिवि प्रशासन के विद्वत परिषद की बैठक 28 अक्टूबर को स्नातकोत्तर वनस्पति विज्ञान विभाग में 11 बजे से होगी।
प्रधानाचार्यो की बैठक दो को
लनामिवि विश्वविद्यालय के अंगीभूत कालेजों के प्रधानाचार्यो की द्विमासिक बैठक को नवंबर को निर्धारित की गयी है। इसकी सूचना व कार्य सूची प्रेषित की जा रही है।
पुस्तकालय विकास को कमेटी गठित
लनामिवि प्रशासन ने केंद्रीय पुस्तकालय को विकसित करने के लिए एक कमेटी का गठन किया है। स्नातकोत्तर रसायनशास्त्र के विभागाध्यक्ष डा. लाल मोहन झा के संयोजकत्व में गठित इस कमेटी में डा. जयकर झा, डा. अनिल कुमार झा व डा. तारा नंद झा को शामिल किया गया है।
दस कालेज नहीं भेज रहा उपस्थिति
लनामिवि विश्वविद्यालय के करीब 10 कालेजों की ओर से अनुश्रवण कोषांग को शिक्षकों की उपस्थिति नहीं प्रेषित की जा रही है। चुनाव ड्यूटी में शिक्षा कर्मियों की ड्यूटी होने तथा कालेजों का अधिग्रहण किये जाने की वजह से उपस्थिति प्रेषण में हुई बाधा अब तक दूर नहीं हुई है। जबकि प्राय: सभी कर्मी चुनाव ड्यूटी से लौट आये है। इधर प्रशासन ने कारणपृच्छा की तैयारी कर ली है।
Komentar :
Post a Comment