झंझारपुर (मधुबनी)। रेलवे द्वारा स्थानीय कैथिनियां गुमटी चौक से पश्चिम अपनी जमीन पर निर्माण कार्य करने से एनएच 57 से उत्तर बसे करीब 150 परिवार में संशय की स्थिति है। रिहायशी इलाके से सटे रेलवे की परती जमीन है एवं उसके दक्षिण एनएच 57 है तथा उससे दक्षिण रेलवे लाइन है। लोग अपने घर से रेलवे की परती जमीन से होकर एनएच 57 पर आते हैं। इन दिनों रेलवे अपनी जमीन पर कर्मियों के लिए क्वार्टर तथा स्टोर रूम बना रहा है। रिहायशी इलाके में बसे लोगों को इन हालात में घर से निकलना अभी मुश्किल है। पूछने पर घर बनाकर रह रहे सूर्यकांत मिश्र, पवन ठाकुर, पवन झा, सनोज झा, मो. वकील, महेश्वर सिंह, प्रो. पाठक जी सहित अन्य ने कहा कि रेलवे को अपनी जमीन से रास्ता देना चाहिए।
दूसरी ओर इस संबंध में पूछने पर आईओडब्लू वर्क्स आरके राय ने लोगों की आशंकाओं को खारिज करते हुए कहा कि रिहायशी इलाके से सटाकर रेलवे का डिमार्केशन पीलर है। उस पीलर से दक्षिण आठ मीटर यानि 24 फीट जमीन छोड़कर रेलवे क्वार्टर बनाया जाएगा। श्री राय ने कहा कि बड़ी लाइन निर्माण के समय भविष्य में जब मेगा ब्लाक लिया जाएगा तो वर्तमान एनएच 57 जो कैथिनियां गुमटी से टिवड़ेवाल स्कूल तक रेलवे की जमीन में बनी है को समाप्त कर दिया जाएगा तथा उसी 24 फीट में सड़क बना दी जाएगी। उन्होंने कहा कि फिलहाल 24 फीट जगह में मिट्टी भरकर तत्काल रास्ता बनाया जाएगा ताकि रिहायशी इलाके के वासिन्दे को परेशानी न हो। वर्तमान हालत में जब तक रेलवे 24 फीट में मिट्टी नहीं भरती है तबतक बासिन्दे को परेशानी का समाना करना तय है
Komentar :
Post a Comment