मोरवा। सामाजिक एकता व आपसी भाईचारे का ऐतिहासिक प्रतीक स्थल है मोरवा का खुदनेश्वर स्थान। यहां हिन्दु-मुस्लिम एक साथ सर नवाते हैं। बावजूद आज यह जन प्रतिनिधियों व प्रशासन की उपेक्षा को शिकार बना किसी उद्धारक की तलाश में है। जबकि आज के चुनाव के बाद फिर किसी की सरकार बनेगी।
इस ओर लोगों ने बताया कि सरकार अपना कार्यकाल भी पूरा कर लेती है। मंदिर में माथा टेक कर प्रत्याशी मन्नतें मांग लेते हैं। मन्नतें पूरा होने पर वादों को भूल जाना इस क्षेत्र के प्रतिनिधियों का राजनीतिक धर्म बन गया है। लोकसभा, विधानसभा या पंचायत चुनाव हो, मोरवा में प्रत्याशियों का पहला कदम खुदनेश्वर महादेव स्थान में पड़ पड़ता है। यहां सच्चे मन से जो मन्नतें की जाती हैं वह निश्चित ही पूरी होती है। वर्ष 2004 के लोकसभा चुनाव में राजद प्रत्याशी आलोक मेहता, वर्ष 2005 के दोनों विधानसभा चुनाव में राजद प्रत्याशी सह मोरवा प्रखंडवासी रामचंद्र सिंह निषाद ने चुनाव में उतर मंदिर में माथा टेक जीत की मन्नतें की। बाबा खुद ने दोनों की मुरादें पूरी की। दोनों जन प्रतिनिधियों ने अपने वादे पूरा नहीं किये। परिणाम स्वरूप वर्ष 2009 के लोकसभा चुनाव में राजद प्रत्याशी आलोक मेहता को पराजय का सामना करना पड़ा। राजग प्रत्याशी अश्वमेद्य देवी चुनाव के दौरान मंदिर के विकास हेतु किये गये वादे को जीत के बाद आज तक पूरा करने में अभी तक विफल साबित हो रही हैं। वर्ष 2010 के विधानसभा चुनाव में निवर्तमान प्रत्याशी रामचंद्र निषाद का राजद से पत्ता साफ हो गया। इस चुनाव में मोरवा विधानसभा क्षेत्र का प्रथम ताज लेने की होड़ में 19 प्रत्याशी हैं। इसमें अधिकांश ने इस ऐतिहासिक खुदनेश्वर मंदिर में माथा टेक मन्नते मांगी हैं। यह भी बता दें कि धार्मिक न्याय परिषद के अध्यक्ष किशोर कुणाल और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने भी इस मंदिर का दर्शन व निरीक्षण किया। सबों ने ऐतिहासिक तीर्थ स्थल को विधानसभा से लेकर संसद तक पर्यटन स्थल की दर्जा दिलाने की वकालत करने का वादा किया। लेकिन आज तक किसी ने पूरा नहीं किया। बहरहाल, पर्यटक स्थल बन जाने से इस इलाके का चतुर्दिक विकास होगा। आज जन प्रतिनिधियों एवं प्रशासन की ओर से उपेक्षित इस मंदिर का जीर्णोद्धार जन सहयोग से तीव्र गति से चल रहा है। अब देखना है कि नवसृजित मोरवा विधानसभा का सेहरा व ताज पहनने वाला पहला विधायक कहां तक इसके विकास व अपने किये वादे को पूरा करने और पर्यटक स्थल का दर्जा दिलाने में कामयाब होते हैं
Komentar :
Post a Comment