गिरिडीह, संवाद सहयोगी : समग्र योजना एवं अन्वेषण प्रमंडल का काम है, जरूरत के अनुसार ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में पुल, पुलियों का निर्माण कराना। इस बाबत समग्र योजना एवं अन्वेषण प्रमंडल गिरिडीह के कार्यपालक अभियंता अमरनाथ सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना के तहत जिले में करीब 16 जगह पुल-पुलियों के काम किये जाने हैं। 11 पुल पूर्ण होने की स्थिति में हैं व दो जगह काम चल रहा है। शेष तीन का काम कुछ तकनीकी अड़चन की वजह से रूका हुआ है।
श्री सिंह ने कहा कि सात पुल का डीपीआर बन चुका है, जिसमें तीन का विभागीय स्तर से निर्णय हो चुका है व शेष प्रक्रिया में है। दो डीपीआर भेजा जाना है। डायनेमिक के माध्यम से 16 पुलों में 14 का पीपीआर समर्पित व शेष दो का अन्वेषण किया जाना है। साथ ही श्री सिंह ने कहा कि डीपीआर सौलहों का विभागीय स्तर से मंत्रालय को भेजा जा रहा है
Komentar :
Post a Comment