सिंहवाड़ा। सिमरी थाना के सामने एक खेत में अद्भूत भिंडी के पेड़ को देखने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी। फूल के साथ अजूबे इस पेड़ में खाने वाली सब्जी भिंडी का आकार छोटा है तथा लोगों का कहना है कि यह जंगली भिंडी है। जो कुछ खास स्थानों पर पायी जाती है। उधर कृषकों का मानना है कि आधुनिक युग में कुछ भी संभव है तथा इन दिनों कृषि पर नयी-नयी खोज की जा रही है। उसके तहत भिंडी भी कई प्रकार के होते हैं। इसकी बीज कहां से आयी यह बताने में फिलहाल कृषक असंमजस में है लेकिन इस भिंडी को देखने दूर-दराज से लोग जरूर पहुंच रहे हैं वहीं कई कृषि विशेषज्ञ इसकी बीज तैयार करने में जुट गये हैं।
Search This Blog
Wednesday, October 27, 2010
Subscribe to:
Post Comments (RSS)
Komentar :
Post a Comment