समस्तीपुर। शहर के बालिका उच्च विद्यालय घोषलेन में बुधवार को जिले के कई दर्जन बाल वैज्ञानिक अपने अपने शोध के साथ पहुंचे। 18 वीं राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस की चयन प्रतियोगिता में इन बाल वैज्ञानिकों ने भूमि संरक्षण अपने-अपने मॉडल एवं शोध का प्रदर्शन किया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भोला चौरसिया ने उद्घाटन करते हुए कहा कि वैज्ञानिक एवं शिक्षक छात्रों के मानसिक विकास में पूर्ण सहयोग करें। कार्यक्रम में आये सभी छात्र-छात्राओं के मॉडल को देखते हुए एवं उनके बारे में जानकारी ली। इसमें आरएसबी कालेज के प्रशांत कुमार, उच्च विद्यालय शिवाजीनगर की शोभा कुमारी एवं मुकेश कुमार, आरएसबी कालेज के प्रतीक कुमार, आरएनआर कालेज के आदित्य कुमार एवं तिरहुत एकेडमी के गांधी समेत दस बाल वैज्ञानिकों का चयन किया गया।
Search This Blog
Wednesday, October 27, 2010
Subscribe to:
Post Comments (RSS)
Komentar :
Post a Comment