धनबाद, जागरण संवाददाता : केंद्रीय श्रम एवं नियोजन सचिव पीसी चतुर्वेदी ने कहा है कि बदलते वक्त के अनुरूप डीजीएमएस को अपनी जिम्मेदारी निभाने के लिए तैयार रहना होगा। यह बातें उन्होंने बुधवार को यहां डीजीएमएस में अधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक में कहीं। बैठक में श्रम एवं
नियोजन के संयुक्त सचिव एसी पांडेय एवं डीजीएमएस के महानिदेशक सतीश पुरी समेत सभी आला अधिकारी मौजूद थे।
श्रम सचिव चतुर्वेदी ने निजी क्षेत्र, आउटसोर्सिग एवं असंगठित क्षेत्र के बढ़ते दायरे के मद्देनजर डीजीएमएस की भूमिका पर प्रकाश डाला। एक ओर खनन कानून में इसके लिए हो रहे संशोधन पर ध्यान आकर्षित किया तथा दूसरी ओर पेशेगत बीमारियों से मजदूरों को बचाने पर विशेष ध्यान देने का निर्देश डीजीएमएस को दिया। अधिकारियों से आग्रह करते हुए कहा कि वे उद्योग से जुड़े सभी पक्षों, प्रबंधन, मजदूर एवं मजदूर प्रतिनिधियों को साथ लेकर चलने का काम करें। डीजीएमएस की बढ़ती हुई जिम्मेदारियों को देखते हुए रिक्तियां भरने की प्रक्रिया शुरू करने का आश्वासन उन्होंने दिया
Komentar :
Post a Comment