दरभंगा। लहेरियासराय के बेंता आयाचीनगर मोहल्ला स्थित राज होली एंजिल्स स्कूल में शनिवार को इनर ह्वील क्लब, दरभंगा की ओर से छात्रों के लिए मुफ्त हेमोग्लोबिन जांच शिविर का आयोजन किया गया। जांच कार्य इंडकेमिक के प्रतिनिधि मनोज कुमार चौधरी एवं मिथिलेश कुमार ने किया। श्री चौधरी के अनुसार 40 छात्रों में हेमोग्लोबिन कम पाया गया। वे एनीमिया से ग्रसित पाये गये। क्लब की अध्यक्ष डा. नूतनबाला सिंह ने उन्हें संतुलित भोजन करने की सलाह दी। इसमें साग-सब्जी का प्रयोग नियमित रूप से करने की सलाह दी। इस अवसर पर रोटरी क्लब, दरभंगा के अध्यक्ष आलोक कुमार सिंह मुन्ना, इनर ह्वील की पूर्व अध्यक्ष सुधा दारुका, स्नेहलता जैन, बलजीत और विमल सिंह, सीमा कुमार, विद्यालय के निदेशक रेणू शर्मा, दिवेंद्र कुमार शर्मा, आदि उपस्थित थे। इस मुफ्त जांच शिविर को लेकर छात्रों में काफी उत्साह देखा गया। इनर ह्वील क्लब की ओर से छात्रों के बीच कुरकुरे एवं बिस्कुट का पैकेट वितरण किया गया।
Search This Blog
Sunday, October 24, 2010
छात्रों के लिये मुफ्त जांच शिविर
Labels:
छात्रों के लिये मुफ्त जांच शिविर
Subscribe to:
Post Comments (RSS)
Komentar :
Post a Comment