गौड़ाबोराम। प्रखंड के पघारी व बैजनाथपुर के बीच वर्ष 1980 में बने स्वास्थ्य उपकेन्द्र का उद्घाटन अब तक नहीं किया जा सका। अब तो स्थिति ऐसी हो गयी है कि उसके भवन भी क्षतिग्रस्त होकर गिरने के कगार पर है। जानकारी के अनुसार वर्ष 1980 में ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से पघारी व बैजनाथपुर के बीच स्वास्थ्य उपकेन्द्र का निर्माण किया गया। इस समय तो लोगों में आशा की किरणें जगी थी और लोग बेसब्री से इसके उद्घाटन का इंतजार करने लगे, लेकिन उनकी आंखें पथरा गयी। अभी तक इसका उद्घाटन नहीं हो सका। ग्रामीण संजीत झा, गणेश झा, शंकर झा का कहना है कि राजनीतिक दांव-पेंच के कारण इसका उद्घाटन नहीं हो सका है। वहीं क्षेत्र के लोगों को इलाज के लिए 10 किलोमीटर की दूरी तय कर बिरौल जाना पड़ता हैं। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सा पदाधिकारी डा.गंगा नाथ झा ने बताया कि उक्त गांव में निजी भवन में स्वास्थ्य उपकेन्द्र चल रहा है
Search This Blog
Saturday, October 30, 2010
Subscribe to:
Post Comments (RSS)
Komentar :
Post a Comment