दरभंगा। बीएसएनएल के मोबाइल से चाहे जितनी बात करें पर इसके लिए एक पैसा भी नहीं लगेगा। सुनने में यह अटपटा भले ही लगे, लेकिन बीएएसएनएल अपने लैंड लाइन फोन धारकों के लिए यह पूजा उपहार लाया है। 'होम अनलिमिटेड प्लान' के नाम से आगामी 3 नवंबर से तीन माह के लिए इसे यहां लागू किया जा रहा है। दूरसंचार महाप्रबंधक सत्यानंद राजहंस बताते हैं कि बीएसएनएल ने 'होम अनलिमिटेड प्लान' के तहत अपने लैंड लाइन उपभोक्ताओं को मोबाइल से जोड़ने की योजना बनाई है। इसके लिए जिनके पास पहले से लैंड लाइन है या नया कनेक्शन लेने वाले हैं उन्हें आवेदन देने पर विभाग एक सिम उपलब्ध करायेगा। इस सिम की खासियत होगी कि जिस बेसिक फोन के साथ उसे उपलब्ध कराया जायेगा उस पर उपभोक्ता चाहे जितनी भी बातें करें इसके लिए उन्हें एक पैसा भी नहीं देना होगा। यह सिम उपभोक्ता को निशुल्क दिया जायेगा जिसे 33 रुपये से रिचार्ज करना होगा। इसमें 15 रुपये का टॉक टाइम मिलेगा और उसकी वैलीडिटी 180 दिनों की होगी। जीएम ने बताया कि 'होम अनलिमिटेड प्लान' प्रीपेड व पोस्ट पेड दोनों की उपलब्ध होंगे। इस नये सिम से उपभोक्ता अगर अपने घरेलू नंबर के अलावा भी बात करना चाहेंगे तो वह काम करेगा। इसके लिए उन्हें शुल्क देनी होगी। बीएसएनएल के ही दूसरे नंबरों पर बिहार-झारखंड में बात करने पर 1 पैसा प्रति सेकेंड खर्च करने होंगे, जबकि अन्य नेटवर्क पर बात करने के लिए 1.2 पैसा प्रति सेकेंड लगेगा। जिनका फोन लाइन कट गया है वे भी अगर उसे चालू करा लेते हैं तो इस सेवा का लाभ उठा सकते हैं। श्री राजहंस ने बताया कि यह 'होम अनलिमिटेड प्लान' का सिम फ्रेंचाइजी के यहां नहीं मिलेगा, अपितु बीएसएनएल स्वयं इसे उपभोक्ताओं को उपलब्ध करायेगा। उन्होंने कहा कि जल्द ही इसके लिए प्रत्येक एक्सचेंज में कैंप भी लगाया जायेगा ताकि उपभोक्ताओं को यह सहजता से मिल सके। जीएम ने कहा कि 'होम अनलिमिटेड प्लान' का सिम उपभोक्ता 3 नवंबर से 90 दिनों के भीतर ही ले सकेंगे। इसके बाद स्कीम बंद कर दिया जायेगा।
Search This Blog
Wednesday, October 27, 2010
Subscribe to:
Post Comments (RSS)
Komentar :
Post a Comment