दरभंगा। मिथिला के खेलप्रेमियों के लिए एक खुशी की खबर यह है कि क्रिकेट की दुनिया में दरभंगा का नाम भी शामिल होने जा रहा है। अब यहां के नेहरू स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट खिलाड़ी अपना बैट-बॉल चमकाते हुये नजर आयेंगे तो शायद किसी को हैरानी नहीं होगी। खेलप्रेमी डीएम संतोष कुमार मल्ल की विशेष पहल पर शुक्रवार को दिल्ली से आये पिच विशेषज्ञ प्रेमचन्द्र शर्मा की मानें तो स्टेडियम में निर्माण होने वाली पिच अंतरराष्ट्रीय स्तर की होगी और यहां टेस्ट क्रिकेट मैच आसानी से कराया जा सकता है। यहां पहुंचे क्यूरेटर श्री शर्मा ने डीएम श्री मल्ल के साथ नेहरू स्टेडियम का निरीक्षण किया और मौजूदा स्थिति में उपलब्ध घास को पिच के लिए माकूल बताया। बाहर से घास मंगाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। मिट्टी जांच के बाद उन्होंने उत्तम पिच के लिए उत्तरप्रदेश के बाराबंकी से मिट्टी मंगाने की जरूरत बतायी गयी। श्री शर्मा के अनुसार यहां की मिट्टी को पिच के लिए बीसीसीआई भी मानक मानता है। वहीं डीएम श्री मल्ल ने बताया कि स्टेडियम में प्रैक्टिस व मैच के लिए अलग-अलग दो-दो पिच बनायी जाएगी। मालूम हो कि अंतरराष्ट्रीय स्तर के मैच निर्णायक रहे एस.के.बंसल से डीएम ने दरभंगा में उम्दा पिच तैयार कराने के लिए मदद मांगी थी। इसी पर श्री बंसल ने विश्व स्तर के पिच विशेषज्ञ श्री शर्मा का नाम सुझाया। इसके बाद ही जिला प्रशासन विशेषज्ञ की मदद ले रहा है।
Search This Blog
Saturday, October 30, 2010
Subscribe to:
Post Comments (RSS)
Komentar :
Post a Comment