मधुबनी। राज्य उच्च पथ 52 शहर के थाना मोड़ से पंडौल वाली मुख्य सड़क में वीआईपी इलाके में भी सड़क किनारे झांड़-झंखाड़ उग आए हैं। जिसकी सफाई नहीं होने से मुख्यालय का प्रवेश पर ही आगन्तुकों का मन खिन्न हो जाता है। प्रत्येक दिन शीर्ष पदाधिकारियों का आना-जाना यहां लगा रहता है परंतु इस मुख्य सड़क के किनारे नाला के बीच अरिकंचन, केचुली एवं खर-पतवार उग आए हैं। नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड 29 एवं 30 में गंदगी सफाई नियमित नहीं होने का यह प्रमाण स्पष्ट दृष्टिगोचर है। यहां अस्पताल के पूर्वी भाग में, सदर डीएसपी मुख्यालय डीएसपी आवास से लेकर एसडीओ जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं एसपी आवास के मुख्य द्वार के समीप भी अनुपयोगी पौधे उग आए हैं। सफाई नहीं होती। नाला भी जाम है।
Search This Blog
Wednesday, October 27, 2010
Subscribe to:
Post Comments (RSS)
Komentar :
Post a Comment