समस्तीपुर। जिले में निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव कराने आये अन्य स्थानों के जवानों को शुक्रवार की रात पैदल मार्च में ही गुजर गया। समस्तीपुर रेलवे स्टेशन से दुधपुरा पुलिस लाईन के लिए प्रशासनिक स्तर पर बलों के आवागमन के लिए वाहनों की व्यवस्था नहीं की गयी थी। जिस कारण दूसरे जिला से आये जवानों को पैदल ही पुलिस लाइन तक का सफर करना पड़ा। पुलिस लाइन में बलों के ठहरने के लिए तकरीबन डेढ़ दर्जन पंडालों का निर्माण कराया गया था। जिसमें चार पंडालों में बरसात का पानी लगा रहा। इसमें एक भी जवान आराम नहीं कर सके। पर्याप्त जेनेरेटर की व्यवस्था रहने के बाद भी रोशनी का यह आलम था कि जवानों को अपना कमान पढ़ने के लिए टार्च का सहारा लेना पड़ रहा था। भोजन की समस्या की संभावना के मद्देनजर कुछ जवानों ने स्वयं ही लाईन में भोजन ईट के चूल्हे पर बनायी। पुलिस लाईन में कमान देने की व्यवस्था भी जवानों के लिए मुसीबत बना रहा। घंटों इन्तजार के बाद पुलिस कर्मियों को कमान मिल पा रहा था।
Search This Blog
Sunday, October 24, 2010
Subscribe to:
Post Comments (RSS)
Komentar :
Post a Comment