गिरिडीह, शिक्षा संवाददाता : राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस 2010 का जिला सम्मेलन मंगलवार को स्थानीय +2 उच्च विद्यालय में हुआ, जिसमे 20 उच्च विद्यालयों के 120 बच्चों ने भाग लिया। मौके पर विज्ञान कांग्रेस के मुख्य विषय 'भूमि संसाधन समृद्धि के लिये उपयोग, भावी पीढ़ी के लिये संरक्षण' के विभिन्न उप विषयों पर बच्चों द्वारा तैयार की गयी परियोजनाओं का मूल्यांकन किया गया।
सम्मेलन में गिरिडीह महाविद्यालय के प्रो. अनिल कुमार वाष्र्णेय, ओम प्रकाश गुप्ता एवं मिथिलेश कुमार राय ने बच्चों द्वारा तैयार परियोजनाओं का मूल्यांकन किया। इस दौरान कनीय समूह में रामनाम उवि. घोरंजी के मंगल प्रभात एवं मकतपुर उवि के रोहित कुमार तथा वरीय समूह में उवि लेदा के विद्या कुशवाहा एवं + 2 उवि के अभिनीत कुमार का चयन राज्य स्तरीय बाल विज्ञानी कांग्रेस प्रतियोगिता के लिये हुआ। ये सभी बाल विज्ञानी आगामी 29 अक्टूबर से नवोदय विद्यालय हजारीबाग में होने वाले राज्य स्तरीय सम्मेलन में भाग लेंगे। सम्मेलन के आयोजन में विज्ञान कर्मी अरविंद कुमार, साइंस फॉर सोसायटी के सदस्य सह शिक्षक पीएन वर्णवाल समेत विद्यालय के अन्य शिक्षकों का योगदान रहा। वहीं मौके पर अकादमिक समन्वयक प्रवीण कुमार आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे
Komentar :
Post a Comment