मधुपुर (देवघर) : स्थानीय महेन्द्रमुनि सरस्वती विद्या मंदिर में आयोजित बालिका व्यक्तित्व विकास शिविर में मंगलवार को प्रतिभागियों ने प्रतिभा का जलवा बिखेरा। प्रथम सत्र में तर्क शक्ति रूचि, साज सज्जा, स्वच्छता, रंगोली, त्वरित विषय पर त्वरित भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्या विकास समिति के प्रांतीय मंत्री कृपा शंकर शर्मा ने कहा कि आज की नारी उपेक्षित नहीं है। पुरुषों को भी इस बात का एहसास हो गया है। क्षेत्रीय संगठन मंत्री दिवाकर घोष ने इस अवसर पर बहु विकल्पीय प्रश्नों के माध्यम से सुझाव दिए। उन्होंने चरित्र विकास पर बल दिया और कहा कि इसके बदौलत ही महिलाएं व्यक्तित्व का विकास कर सकती है। तीसरे सत्र में महिला अधिवक्ता सरिता कुमारी ने महिला कानून की चर्चा की। सायंकालीन सत्र में पाक शास्त्र से संबंधित पहलुओं की जानकारी दी गयी तथा आयोजित विभिन्न प्रतियोगिता में यथा रंगोली में महेन्द्र मुनि प्रथम, बोकारो द्वितीय, कस्तूरबा विद्या मंदिर तृतीय स्थान पर रहा। तक्षण भाषण प्रतियोगिता में अलीषा कुमारी प्रथम, प्रियंका राय द्वितीय एवं रीतिका कुमारी तृतीय स्थान पर रही।
Search This Blog
Wednesday, October 27, 2010
Subscribe to:
Post Comments (RSS)
Komentar :
Post a Comment