मधुबनी। कोजागरा को लेकर शुक्रवार को किराना दुकान सहित फलों व मिठाई के दुकानों पर भीड़ रही। चुनाव के कारण इस बार खरीददारी में विलंब हुआ और मूल्य भी अधिक चुकाना पड़ा। चुनाव को लेकर इस बार मखाना के सामान्य मूल्य 130 से 150 रुपए प्रतिकिलो के स्थान पर 170 से 200 रुपए प्रतिकिलो हो गया है। वहीं विभिन्न मिठाईयों की कीमत में भी 10 से 20 रुपए प्रति किलो की तेजी है। वहीं फल व मेवा की कीमत में भी तेजी आ गई है। जिस कारण कन्या पक्ष वाले परेशान हैं। ऐसी बाजार में खरीदारी करने आए कन्या के पिता त्रिलोक झा व पद्यमकांत मिश्र ने बताया कि चुनाव के कारण कोजागरा सामग्रियों की खरीददारी नहीं कर पाए और अब ऐन कोजागारा के दिन ही मखाना सहित अन्य सामग्रियों की खरीदारी महंगे दामों पर करनी पड़ रही है
Search This Blog
Saturday, October 23, 2010
कोजागरा पर मखाना की कीमत में रही तेजी
Subscribe to:
Post Comments (RSS)
Komentar :
Post a Comment