सिंहवाड़ा। प्रखंड के सिंहवाड़ा उत्तरी व सिमरी पंचायत के दर्जन से अधिक लोगों को पागल कुत्ते ने दंत व नाखुन से प्रहार कर लहूलुहान कर दिया है। जख्मी हालत में लोगों को स्वास्थ्य केंद्र सिंहवाड़ा में चिकित्सा प्रभारी डा. वाणीस झा की देखरेख में इलाज किया जा रहा है। सभी खतरे से बाहर बताये जाते हैं। उधर आतंक से त्रस्त ग्रामीणों ने कुत्तों को मारकर गांव से दूर जंगल में फेंक दिया है। जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह सिंहवाड़ा उत्तरी पंचायत के विभिन्न स्थानों पर पागल कुत्ते ने बूढ़े, बच्चे व महिलाओं के चेहरे, बदन, हाथ, पैर, कान पर हमला कर जख्मी कर दिया। जिसमें दर्जन से अधिक लोग चपेट में आ गये।ं सिंहवाड़ा उत्तरी के जनार्दन कहार का चेहरा पर खून से लथपथ होने के साथ कैलाश शर्मा की पुत्री पूजा कुमारी (5) राम सागर कहार का पुत्र रविंद्र कहार (3) कामेश्वर पासवान की पत्नी चंद्रकला देवी, व उनके पुत्र कमलेश पासवान (7) व रामनाथ शर्मा तथा सिमरी चंदसार पोखरा के विंदेश्वर सदा की पत्नी सुभद्री देवी, सोगरथ सदा की पुत्री हमनी कुमारी (8) सहित कई लोगों को कुत्ते ने काटकर जख्मी कर दिया जिसे स्वास्थ्य केंद्र सिंहवाड़ा के चिकित्सा प्रभारी डा.श्री झा ने प्राथमिक उपचार कर एआरवी का इंजेक्शन लगाया है तथा जागरण को बताया है कि कुत्ते के दंत व नाखून के हमले से शिकार 15 लोगों को एंटी रैबीज वैक्सीन दिया गया है। जो सभी खतरे से बाहर है। वहीं तत्कालल रक्त श्राव वाले जगह को साबून व पानी से धोने का निर्देश दिया गया है। गहरे जख्म पर बेटाडीन लोशन लगाया गया है तथा बताया है कि कुत्ते द्वारा काटे गये जख्म को खुला रखें। उधर घटना की सूचना पर सिमरी थाना अध्यक्ष वीके सिंह ने अस्पताल जाकर पीड़ित परिवार को सुधि ली है। उधर ग्रामीणों ने मानसिक रूप से विक्षिप्त कुत्ते को सिंहवाड़ा उत्तरी पंचायत में पकड़ कर मार दिया है तथा गांव से दूर जंगल में फेंक दिया है
Search This Blog
Saturday, October 30, 2010
Subscribe to:
Post Comments (RSS)
Komentar :
Post a Comment