मधवापुर (मधुबनी)। मधवापुर से बासुकी चौक जाने वाली जर्जर सड़क का निर्माण कार्य मंथर गति से चलने से लोगों में असंतोष व्याप्त है। दशकों बाद निर्माण शुरू तो हुआ लेकिन कार्य मंथर गति से चलने के कारण लोगों के आशा पर पानी फिरता नजर आ रहा है। मालूम हो कि मधवापुर से बासुकी छह किलोमीटर सड़क कई दृष्टिकोण से काफी महत्वपूर्ण माना जाता है। यह सड़क भारत-नेपाल सीमा को जोड़ता है। साथ ही साथ प्रखंड मुख्यालय का लाईफ-लाइन माना जाता है। दशकों से इसके निर्माण की मांग होती रही है। विगत छह माह पूर्व सड़क बदहाली को लेकर बस मालिकों ने जब दो मई 10 से बसों का परिचालन इस मार्ग पर पूरी तरह ठप कर दिया था। उस अंतराल में विभिन्न राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं द्वारा धरना-प्रदर्शन एवं चक्का जाम जैसा आंदोलन चलाया गया। जिस कारण अंतत: अगस्त 10 में बासुकी चौक स्थित विगत 25 वर्षो से ध्वस्त पुल का निर्माण सहित अन्य सड़कों के जीर्णोद्धार की स्वीकृति सरकार ने पीडब्ल्यूडी विभाग को दी। यह जानकारी देते हुए स्थानीय विधायक शालीग्राम यादव ने बताया कि 2.25 करोड़ की राशि बासुकी चौक स्थित ध्वस्त पुल निर्माण में तथा 4.60 करोड़ की राशि बासुकी से मधवापुर सड़क मद में दी गई है। उन्होंने बताया कि निर्माण कार्य प्रारंभ हो चुका है तथा स्थल पर से मटेरियल गिरना शुरू हो गया है।
Search This Blog
Wednesday, October 27, 2010
Subscribe to:
Post Comments (RSS)
Komentar :
Post a Comment