फोटो- जागपिक में अर्पिता में जनजागरण टू में 26ए15 में है
पटना: मतदाताओं को जागरूक करने के उद्ेदश्य से दैनिक जागरण द्वारा चलाये जा रहे जनजागरण अभियान केतहत मंगलवार को टीम पहुंची पी एण्ड टी कालोनी। जहां स्थानीय वार्ड पार्षद अशोक कुमार के साथ बड़ी संख्या में युवा, बुजुर्ग व महिलाओं ने अपने विचार व्यक्त किये। पार्षद ने कहा कि हर किसी को अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करना चाहिए ताकि लोकतंत्र मजबूत हो। रौशन ने कहा कि वोट विकास के आधार पर देना चाहिए। पर जनप्रतिनिधि स्वच्छ छवि का हो। इस मौके पर पुतुल ने कहा कि मताधिकार स्वविवेक से करना चाहिए। कार्यक्रम में मतदाताओं का उत्साह देखते ही बन रहा था।
मौके पर नीलम देवी, निधि, रानी कुमारी,शारदा रानी, मीनु कुमारी, रचना पाठक, ने भी अपने विचार रखे।
Komentar :
Post a Comment