बेनीपुर। बेनीपुर अनुमंडलीय क्षेत्र के किसान अब नलकूप विभाग के खिलाफ आंदोलन करने का निर्णय लिया है। किसानों की एक बैठक सुपौल गांव में विष्णुचंद्र झा की अध्यक्षता में हुई। इसमें आगे की रणनीति बनाते हुये किसानों का कहना था कि वर्ष 2004-05 में इस अनुमंडलीय क्षेत्र में नाबार्ड की सहायता से अलीनगर, श्यामपुर, तुल्लापट्टी, रढियाम सहित दर्जनों गांवों में जेनरेटर रहित चालीस नलकूप गाडे़ गये लेकिन इस नलकूपों से आज तक एक बूंद भी पानी किसानों के खेतों में नहीं गया। किसानों का कहना था कि नलकूपों में घटिया कंपनी का जेनरेटर एवं मशीन नलकूप विभाग द्वारा लगाया गया जिसके कारण आज तक इस नलकूपों से पानी गिरा ही नहीं। उनका कहना था कि नलकूप विभाग सरकारी करोड़ों रुपये की हेराफेरी करने में जुटा है जिसकी उच्च स्तरीय जांच करवाने के लिए किसान जिला से लेकर पटना तक के उच्च पदाधिकारियों को आवेदन दे चुके हैं। लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसलिये किसान अब नलकूप विभाग के खिलाफ आंदोलन करेंगे। वहीं इस संबंध में नलकूप विभाग के कनीय अभियंता अमरजीत पोद्दार ने पूछने पर बताया कि नाबार्ड की सहायता से गाडे़ गये नलकूपों के जेनरेटर में डीजल देकर चलाने का जिम्मा संबंधित पंचायतों के मुखिया को दिया गया था। कुछ नलकूप खराब है। जिसे ठीक करवाकर चालू करवाया जायेगा। बताते चले कि इस अनुमंडलीय क्षेत्र में उक्त चालीस नलकूपों के अलावा दर्जन नलकूप जो कि बिजली पर चलती है भी वर्षो से खराब पड़ी है। किसी नलकूपों का ट्रांसफार्मर जला है या फिर किसी नलकूप का मशीन चोरों द्वारा चुरा ली गयी है। अधिकांश नलकूपों का नाला क्षतिग्रस्त हो गया है। किसानों ने अपने-अपने खेतों में मकई, गेहूं, मसूर तैयार करना शुरू कर दिया है। ऐसे में अनुमंडलीय क्षेत्र के प्राय: सभी नलकूप बेकार पडे़ रहने से किसान अपने-अपने सूखे खेतों का पटवन नहीं कर पा रहे हैं। किसानों ने बैठक में नलकूपों पर पदस्थापित आपरेटरों को भी ड्यूटी से बराबर गायब रहने की बात उठायी। बैठक में किसान नलकूप विभाग के प्रति आक्रोशित देखे गये। बैठक में रुदल महतो, भैरव यादव, मुनेश्वर झा, जोगिंदर झा, रामबली झा, केदार यादव, भोला यादव सहित सैकड़ों किसान उपस्थित थे
Search This Blog
Saturday, October 30, 2010
Subscribe to:
Post Comments (RSS)
Komentar :
Post a Comment