बेनीपुर। निर्धारित तिथि समाप्त होने के बाद बेनीपुर अनुमंडलीय क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में द्वितीय चरण के शिक्षक नियोजन में धांधली करने का मामला प्रकाश में आया है। बताया जाता है कि द्वितीय चरण के शिक्षक नियोजन की सरकार द्वारा निर्धारित तिथि समाप्त होने के बावजूद पंचायतों में पंचायत सचिव एवं मुखियों की मिलीभगत से 15 अगस्त से पहले के तारीख में शिक्षक नियोजन कर अभ्यर्थियों से नाजायज रकम की वसूली की गयी है। बताया जाता है कि अनुमंडलीय क्षेत्र के महिनाम में नौ, पोहद्दी में एक, पूर्वी पोहद्दी धेरुख में चार, मझौड़ा में दो, अमौठी में चार, रमौली में दो, हनुमाननगर में 11 सहित दर्जनों पंचायतों के प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों में सरकार द्वारा निर्धारित तिथि के बाद पूर्व के तारीख में मुखिया एवं पंचायत सचिवों की मिलीभगत से द्वितीय चरण के शिक्षक नियोजन की गयी है और बेनीपुर के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी शिव कुमार शर्मा के बिना अनुमति के ही उक्त शिक्षकों को विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों पर मुखियों द्वारा दबाव डालकर योगदान करवा दिया गया है। इधर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी श्री शर्मा का इस संबंध में कहना है कि मुझे उक्त पंचायतों में किये गये शिक्षक नियोजन संबंधी कोई जानकारी नहीं है। उनका कहना है कि उन्होंने पहले से ही इस विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को पत्र लिखकर बैक डेटिंग में किये गये बहाल शिक्षकों का किसी भी कीमत पर योगदान नहीं लेने का निर्देश जारी कर दिया था। अब अगर मुखिया एवं पंचायत सचिवों की मिलीभगत से बैक डेटिंग में बहाल किये गये शिक्षकों का कोई प्रधानाध्यापक योगदान लिये हैं तो वे फंसेंगे। बताते चले कि बैक डेटिंग में किये गये शिक्षकों के नियोजन के संबंध में बेनीपुर के एसडीओ नरेश झा ने भी बीईओ शिव कुमार शर्मा को पंचायत में जाकर इसकी जांच कर अविलंब रिपोर्ट सौपने का निर्देश दिया था। लेकिन चुनाव आ जाने के कारण यह मामला ठंडा पड़ गया। बताया जाता है कि उक्त सभी पंचायतों में मेधा सूची की अनदेखी की गयी है। इस संबंध में अमौठी तथा महिनाम पंचायत के कई अभ्यर्थियों ने शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव को पैक्स संदेश भेजकर अवगत भी कराया था। अब जबकि सरकार ने पंचायतों में पूर्व की तिथि में किये गये शिक्षक नियोजन तथा मेधा सूची की अनदेखी करने का जांच का जिम्मा निगरानी विभाग को सौंपा है तो उसको लेकर अनुमंडलीय क्षेत्रों के पंचायतों के पंचायत सचिवों एवं मुखियों में हड़कंप है
Search This Blog
Saturday, October 30, 2010
Subscribe to:
Post Comments (RSS)
Komentar :
Post a Comment