मधुबनी। किड्स प्राइड प्ले स्कूल शुक्रवार को आयोजित वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में छोटे-छोटे बच्चों ने कला एवं खेल प्रतिभा का ऐसा जादू बिखेरा की उपस्थित जन समूह वाह-वाह कर उठा। इस अवसर पर स्कूल के प्राचार्य पवन कुमार ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आरके श्रेयाल ने कहा कि खेल बच्चों की मानसिक एवं शारीरिक रूप से स्वस्थ्य रखता है। खेलकूद का मानव जीवन में महत्व को रेखांकित करते हुए डॉ. अरुण कुमार मिश्र ने कहा कि इस क्षेत्र में भी बच्चे अपनी प्रतिभा को निखारकर उज्जवल भविष्य का निर्माण कर सकते हैं। आवश्यकता है कि बच्चों की प्रतिभा को सही आकार देने के लिए प्रशिक्षण देने की। दो में पांच वर्ष के छोटे-छोटे बच्चों ने देश भक्ति स्वागत गान एवं नृत्य संगीत प्रस्तुत करके आगत अतिथियों का मन मोह लिया। प्रतियोगिता में अब्बल आने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया। मौके पर प्रो. लवकुश शर्मा, डॉ. नीजर, डॉ. बी कुमार, डीपीएम नजमुल होदा सहित कई अभिभावक उपस्थित थे।
Search This Blog
Saturday, October 30, 2010
Subscribe to:
Post Comments (RSS)
Komentar :
Post a Comment