मधुबनी। स्कूली छात्रों को योग से जोड़ने के उद्देश्य से वाट्सन मध्य विद्यालय स्थित बीआरसी भवन रहिका में शुक्रवार को शिक्षकों के लिए योग प्रशिक्षण शिविर की शुरूआत की गई। प्रशिक्षण शिविर को संबोधित करते हुए प्रशिक्षक आनंद कुमार ने कहा कि बच्चों को योग के प्रति जागरूक करके उन्हें स्वस्थ्य रखा जा सकता है। प्रशिक्षण के दौरान उन्होंने प्रशिक्षु शिक्षकों को योग तारासन, कटि चक्रासन, सूर्य नमस्कार, एक पाद प्राणायाम सहित 22 आसनों के बारे मं विस्तार से जानकारी दी। योग को सभी रोगों का निदान बतातें हुए प्रशिक्षक रणवीर चौधरी ने कहा कि स्कूली बच्चों को योग का प्रशिक्षण देना निहायत जरूरी है। ताकि वे स्वस्थ्य रहते हुए अपने शिक्षण कार्य को पूरा करने में सफल हो सके। प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे शारीरिक शिक्षक अपने-अपने स्कूलों के छात्रों को योग का प्रशिक्षण देंगे। जिला शिक्षा अधीक्षक मनोज कुमार के निर्देश के आलोक में यह प्रशिक्षण शिविर किया जा रहा है
Search This Blog
Saturday, October 30, 2010
Subscribe to:
Post Comments (RSS)
Komentar :
Post a Comment