करगली (बेरमो) : सीसीएल के बीएंडके प्रक्षेत्र अंतर्गत रीजनल अस्पताल करगली द्वारा मंगलवार को आफिसर्स क्लब करगली में एड्स जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर प्रक्षेत्र के महाप्रबंधक एसके दत्ता ने किया।
इस मौके पर अपने संबोधन में जीएम दत्ता ने कहा कि आत्मसंयम व जीवनशैली में सतर्कता बरतने से एड्स से बचाव संभव है। साथ ही बताया कि एड्स एक लाइलाज बीमारी है, लेकिन इससे बचाव करके इसे दूर भगाया जा सकता है। विश्व में भारत तीसरे नंबर पर एड्स पीड़ित देश है। अगर इसे रोका नहीं गया तो आने वाले समय में हर तीसरा व्यक्ति इस देश में एड्स का शिकार हो जाएगा। तब सोचा जा सकता है कि किस कदर भयावह स्थिति होगी। दत्ता ने बताया कि वर्तमान में 58 लाख एड्स पीड़ित मरीज देश में हैं। वहीं प्रक्षेत्र के कार्यकारी जीएम एमएम सरकार ने कहा कि एड्स यौन जनित रोग होने सहित खून चढ़वाने, इंजेक्शन लेने व दाढ़ी बनवाने में बेध्यानी से भी यह बीमारी होती है। जिससे बचाव के लिए असुरक्षित संसर्ग से बचने के साथ ही खून चढ़वाने से पूर्व उसकी जांच सहित इंजेक्शन लेने में डिस्पोजल सिरिंज व दाढ़ी बनवाने में नये ब्लेड के इस्तेमाल की सलाह दी। जबकि सीआईएसएफ के असिस्टेंट डिप्टी कमांडेंट वीके तोमर सहित रीजनल अस्पताल की चिकित्सा अधीक्षक डा. सविता शर्मा सहित डा. पीबी लाल, डा. अजय कुमार आदि एड्स से बचाव की जानकारी विस्तार पूर्वक उपस्थित लोगों को दी। इस दौरान उपस्थित सभी लोगों का ब्लड चेक करने हेतु लिया गया। यहां अजय कुमार मंडल, पीएन झा, नागेश्वर भारती, उमाशंकर महतो, रामउचित सिंह आदि के अलावा सीआईएसएफ के जवान भारी संख्या में उपस्थित थे
Komentar :
Post a Comment