समस्तीपुर। समस्तीपुर कालेज समस्तीपुर स्थित बनाये गये वज्रगृह पर अपनी निगरानी रखने गये राजद-लोजपा के प्रत्याशी व उनके समर्थक उस समय हतप्रभ रह गये, जब उन्हें अंदर प्रवेश की अनुमति नहीं दी गयी। सुरक्षा के लिए तैनात गार्डो द्वारा प्रत्याशियों को कहा गया कि जब तक जिला निर्वाचन पदाधिकारी का हस्ताक्षर युक्त आदेश नहीं आता है, तब तक भीतर किसी को नहीं जाने दिया जाएगा। जबकि प्रत्याशियों द्वारा चुनाव आयोग से संबंधित दिये गये इस निर्देश की फाटो कापी दिखायी जा रही थी। मौके पर मौजूद पूर्व मंत्री व सरायरंजन विधानसभा क्षेत्र के राजद प्रत्याशी रामाश्रय सहनी, समस्तीपुर के राजद प्रत्याशी अख्तरुल इस्लाम शाहिन और विभूतिपुर लोजपा प्रत्याशी के चुनाव ऐजेंट राम नारायण राय समेत लगभग सभी विपक्षी दलों के चुनावी ऐजेंट एवं समर्थकों ने बताया कि आयोग के आदेशानुसार हमलोगों को यह आदेश दिया गया हे कि वज्रगृह के बाहर वे लोग मौजूद रह सकतें हैं ताकि किसी भी प्रकार की हेराफेरी नहीं हो सके। इसी के मद्देनजर बुधवार की देर संध्या जब राजद व लोजपा के प्रत्याशी व उनके समर्थक वज्रगृह गेट पर आये तो उनलोगों ने प्रवेश की अनुमति मांगी। इसी बीच अनुमति नहीं मिलने से प्रत्याशी व उनके समर्थक धरना पर भी बैठ गये। इधर धरना स्थल पर मौजूद सरायरंजन के राजद प्रत्याशी रामाश्रय सहनी ने जिला निर्वाचन पदाधिकारी पर आरोप लगाते हुए कहा है कि एक दल के प्रत्याशी विशेष के पक्ष में काम करने की नियत से हमलोगों को वज्रगृह से दूर रखा जा रहा है। वहीं जिला निर्वाचन पदाधिकारी पंकज कुमार ने अपने उपर लगाये गये सभी आरोपों को एक सिरे से खारिज करते हुए कहा कि मामले की छानबीन के लिए अपर समाहर्ता को भेजा जा रहा है। वैसे चुनाव आयोग के निर्देशों के अनुपालन को लेकर जिला प्रशासन कटिबद्ध है।
Search This Blog
Wednesday, October 27, 2010
Subscribe to:
Post Comments (RSS)
Komentar :
Post a Comment