करगली (बेरमो) : करगली बाजार निवासी मास्टर मो. सिराज मंगलवार को हज के लिए रवाना हुए। उन्हें कांग्रेसी नेता परवेज अख्तर सहित अन्य स्थानीय लोगों ने फूलमाला पहनाकर रुखसत किया। इससे पूर्व हज जायरीन मास्टर मो. सिराज ने स्थानीय मस्जिद में दो रिकअत नमाज-ए-नफ्ल अदा करके क्षेत्र की खुशहाली सहित फरीज-ए-हज की अदायगी के बाद सकुशल वापसी के लिए दुआ की। तदोपरांत बताया कि वे यहां से रांची हवाईअड्डा जा रहे हैं, जहां से हवाई जहाज के जरिये जद्दा जाएंगे और जद्दा में एहराम बांधकर मक्का मुअज्जमा जाएंगे। मक्का में हज के अरकान के तहत खाना-ए-काबा का तवाफ करने के बाद सफा व मरवा पहाड़ का सई करेंगे। तदोपरांत मैदान-ए-अराफात में जमा होने के पश्चात मिना में बकरीद के दिन कुर्बानी देंगे और फिर मदीना मुनव्वरा में नबी-ए-अकरम हजरत मोहम्मद (स.) के रौजा-ए-अकदस पर हाजिरी देने और मस्जिद नबवी में नमाज अदा करने के बाद अपने वतन भारत वापस लौटेंगे। साथ ही कहा कि हज के दौरान वे अपने मुल्क हिन्दुस्तान की खुशहाली व तरक्की के लिए दुआएं करेंगे। उन्हें विदा करने के दौरान मो. अलाउद्दीन, नजीर खान, मो. हैदर, मो. सिराज खान, राकेश सिंह, जैनुल अंसारी आदि मुख्य रूप से मौजूद थे
Search This Blog
Wednesday, October 27, 2010
Subscribe to:
Post Comments (RSS)
Komentar :
Post a Comment