दरभंगा। दीपावली की रात जहां घर-घर लक्ष्मी-गणेश की पूजा-अर्चना होगी, वहीं भगवती काली की भी पूजा होगी। इसको लेकर स्थानीय राज परिसर स्थित मां श्यामा काली मंदिर में जहां विशेष पूजा की व्यवस्था की गयी है, वहीं विभिन्न जगहों पर मूर्ति प्रतिष्ठित कर सार्वजनिक पूजा का आयोजन भी हो रहा है।
मां काली-लक्ष्मी पूजा समिति नव युवक संघ बेंता चौक ने इस साल चलंत मूर्तियों की स्थापना की है। यहां मां काली राक्षस का गर्दन काट कर उसका वध करेंगी और भगवान शंकर तांडव करते दर्शन देंगे। भगवती का दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं को गुफा से होकर गुजरना पड़ेगा। यहां माता पार्वती व गणपति का दर्शन भी होगा। समिति के सुमन कुमार पंजियार, संजय मिश्र, विष्णुचंद्र पप्पू, दीपक कुमार महतो 8 नवंबर तक चलने वाले पूजनोत्वस की व्यवस्था में जुटे हैं। उधर, शहीद परमेश्वर चौक बेला, गंगासागर, आजमनगर आदि जगहों पर भी मूर्तियां स्थापित कर काली पूजा की तैयारी है। लहेरियासराय काली मंदिर सहित अन्य देवी मंदिरों में भी विशेष पूजा-अर्चना होगी।
मां काली-लक्ष्मी पूजा समिति नव युवक संघ बेंता चौक ने इस साल चलंत मूर्तियों की स्थापना की है। यहां मां काली राक्षस का गर्दन काट कर उसका वध करेंगी और भगवान शंकर तांडव करते दर्शन देंगे। भगवती का दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं को गुफा से होकर गुजरना पड़ेगा। यहां माता पार्वती व गणपति का दर्शन भी होगा। समिति के सुमन कुमार पंजियार, संजय मिश्र, विष्णुचंद्र पप्पू, दीपक कुमार महतो 8 नवंबर तक चलने वाले पूजनोत्वस की व्यवस्था में जुटे हैं। उधर, शहीद परमेश्वर चौक बेला, गंगासागर, आजमनगर आदि जगहों पर भी मूर्तियां स्थापित कर काली पूजा की तैयारी है। लहेरियासराय काली मंदिर सहित अन्य देवी मंदिरों में भी विशेष पूजा-अर्चना होगी।
Komentar :
Post a Comment