दरभंगा । वित्तीय वर्ष 2011-12 के लिए बनने वाली कार्ययोजना का आधार जिला योजना होगी। इसके लिए 20 दिसंबर से पहले जिला योजना समिति की बैठक बुलाकर योजनाओं का चयन करने का डेडलाइन तय किया गया है। इस क्रम में योजना एवं विकास विभाग के प्रधान सचिव विजय प्रकाश ने शनिवार को स्थानीय परिसदन में अधिकारियों के साथ बैठक कर जिला स्तर पर विकास योजनाओं की कार्ययोजना तैयार करने को लेकर कई दिशा निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि हर हाल में 20 दिसंबर तक जिला योजना समिति से जिला योजना की स्वीकृति दिलाते हुये 23 दिसंबर तक राज्य को भेजना अनिवार्य है। ताकि इसे राज्य की योजना में शामिल करते हुये योजना आयोग को भेजा जा सके। श्री प्रकाश ने सरकार की योजनाओं के साथ ही विशेष अंगीभूत योजनाओं के तहत जिला की आवश्यकता को रेखांकित करते हुये वार्षिक कार्ययोजना बनाने की हिदायत दी। दरभंगा प्रमंडल के क्षेत्रीय योजना पदाधिकारी रविशंकर चौधरी एवं जिला योजना पदाधिकारी आशुतोष कुमार सिन्हा के साथ हुयी बैठक में श्री प्रकाश ने योजनाओं की महत्ता एवं लाभुकों की संख्या को देखते हुये प्राथमिकता के आधार पर योजनाओं का चयन होना चाहिये। उन्होंने सभी योजनाओं में लाभुकों की संख्या एवं उस पर आने वाले संभावित व्यय के विषय में स्पष्ट उल्लेख होना चाहिये। प्रधान सचिव ने कहा कि जिला की कार्ययोजना ऐसी बने, जिसमें जिला की पहचान झलकती हो
Search This Blog
Sunday, November 21, 2010
Subscribe to:
Post Comments (RSS)
Komentar :
Post a Comment