मधुबनी। कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुदर्शी तिथि यानी गुरुवार को हनुमान जयंती महोत्सव शहर के विभिन्न हनुमान मंदिरों में धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ लगी रही। सबने विशेष अनुष्ठान में हिस्सा लिया और हनुमत आराधना की। हनुमान प्रतिमा का भव्य श्रृंगार देख भक्त आहलादित रहे। उपस्थित श्रद्धालुओं के मध्य प्रवचन करते हुए हनुमान प्रेम मंदिर के पुजारी किशोरी शरण दास ने कहा कि हनुमान आराधना से शारीरिक कष्ट दूर होते हैं, आरोग्य व समृद्धि की प्राप्ति होती है। उन्होंने कहा कि विषम कार्य भी हनुमान सुगम कर देते हैं। वहीं मंदिर के व्यवस्थापक राजू कुमार राज ने कहा कि 'सीता-राम' जपने से बजरंगबली प्रसन्न होते हैं और सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। इस अवसर पर विशेष भजन संध्या का भी आयोजन किया गया। जिसमें कलाकारों राजा शर्मा, मोनी, विनोद कुमार, महेश, रंजीत और मंत्री की टोली ने भक्ति का ऐसा अनोखा समां बांधा जिसमें भक्त आकंठ डूबे रहे।
Search This Blog
Friday, November 5, 2010
Subscribe to:
Post Comments (RSS)
Komentar :
Post a Comment