बेनीपट्टी (मधुबनी)। अड़ेर थाना के नागदह गांव में आपसी वर्चस्व को लेकर जिला पार्षद डॉ. अख्तर हुसैन तथा नागदह बलाइन पंचायत के मुखिया रूबेदा खातून के पति व पूर्व मुखिया मो. अख्तर के बीच शुक्रवार की रात हुई मारपीट व रोड़ेबाजी की घटना में आठ लोग जख्मी हो गए। इस घटना को लेकर जहां दोनों पक्षों के बीच तनाव व्याप्त है वहीं डर के मारे भयभीत जिला पार्षद डॉ. अख्तर हुसैन शुक्रवार सात बजे शाम से शनिवार शाम तक अपने घर में ही दुबके रहने की जानकारी है। अड़ेर थाना ने अनि रामविनय सिंह के नेतृत्व में दो सेक्शन फोर्स जिला पार्षद के घर की सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए तैयार कर दिया है। घटना के संबंध में जिला पार्षद डॉ. हुसैन ने बताया कि शुक्रवार की रात मुखिया पति ने मो. अरस के साथ मारपीट की तथा घर में आकर तोड़फोड़ कर रोड़ेबाजी किया। मैं डर के मारे अपने ही घर में छुप गया एवं बाहर से कमरे में ताला लगा दिया। दूसरी ओर मुखिया पति व उनके समर्थकों ने जिला पार्षद के घर से वापस लौटने के बाद मो. एनुल हक के दरवाजे पर जाकर मारपीट कर रोड़ेबाजी की। दोनों पक्षों के बीच रात आठ बजे से 11 बजे तक रोड़ेबाजी होती रही। जहां अड़ेर के थानाध्यक्ष अरुण रजक एवं बेनीपट्टी के थानाध्यक्ष अरुण कुमार कुमार गुप्ता ने दल बल के साथ नागदह गांव पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया। दूसरी ओर मुखिया पति मो. अख्तर ने बताया कि गांव के दुकान से चाय पीकर जब वे घर लौट रहे थे कि जिला पार्षद के भतीजा ने रास्ते में ही मेरे साथ मारपीट की। जब समझाने के लिए उनके घर पहुंचा तो मो. सिद्दीकी सहित 11 लोगों ने हमला कर दिया। अड़ेर पुलिस को एफआईआर के लिए आवेदन दिया तो लेने से इनकार कर दिया। इधर, मो. एैनूल हक ने मुखिया पति अख्तर सहित 18 लोगों के खिलाफ हरबे हथियार से लैस होकर मारपीट कर रोड़ेबाजी करने तथा घर से सामान उठाकर ले जाने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए अड़ेर थाना में आवेदन दिया है। घायल सहिदा खातून रजिया खातून, मो. एैनूल हक, मो. अकील, मो. इमान का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बेनीपट्टी तथा दूसरे पक्ष्ज्ञ के घायलों का निजी क्लिनिक में चल रहा है। बेनीपट्टी के डीएसपी अशोक कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से प्राथमिकी दर्ज कराई गई है साथ ही दोनों पक्षों की ओर से प्राथमिकी दर्ज कराई गई है तथा पुलिस निरीक्षक अब्दुल खालिक ने घटना की जांच शुरू कर दी है। पुलिस गांव में कैम्प कर रही है।
Search This Blog
Sunday, November 21, 2010
Subscribe to:
Post Comments (RSS)
Komentar :
Post a Comment