नई दिल्ली। शराब बनाने वाली कंपनी एनवी ग्रुप अपनी उत्पादन क्षमता 2012 तक बढ़ाकर चार गुना यानी 750 किलोलीटर प्रतिदिन करने के लिए 450 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। कंपनी की फिलहाल दो डिस्टिलरीज और पांच बॉटलिंग संयंत्र हैं और उसकी क्षमता 200 किलोलीटर प्रतिदिन की है। कंपनी असम और आंध्र प्रदेश में दो और डिस्टरलीज लगाने की प्रक्रिया में है।
एनवी ग्रुप के चेयरमैन अशोक जैन ने कहा, हम असम और आंध्र प्रदेश में दो डिस्टिलरीज लगाने जा रहे हैं। इन पर 450 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा। इसके बाद 2012 तक हमारी परिचालन क्षमता बढ़कर 200 किलोलीटर प्रतिदिन से 750 किलोलीटर प्रतिदिन की हो जाएगी। राजधानी का एनवी समूह देश के बड़े शराब विनिर्माताओं में से एक है। उसके 12 ब्रांड के पोर्टफोलियो में ब्लू मून वोडका और पार्टी स्पेशल व्हिस्की शामिल है। निर्यात के बारे में जैन ने कहा कि फिलहाल हम पार्टी स्पेशल व्हिस्की का निर्यात अंगोला को करते हैं। उन्होंने कहा कि हमारी दक्षिण एशियाई और अन्य अफ्रीकी देशों पर भी निगाह है।
उन्होंने कहा कि फिलहाल हम अंगोला को पार्टी स्पेशल व्हिस्की की 50,000 पेटी का निर्यात कर रहे हैं। हम अन्य अफ्रीकी और दक्षिण एशियाई देशों में भी निर्यात की संभावना तलाश रहे हैं
Komentar :
Post a Comment