झंझारपुर (मधुबनी)। भैरवस्थान थाना के पैटघाट स्थित नवनिर्मित हनुमान मंदिर में स्थानीय श्रद्धालु एवं मधुकॉन कंपनी के सहयोग से हनुमान प्रतिमा की गुरुवार को प्राण प्रतिष्ठा हुई। लोहना दक्षिण के मुखिया गणपति मिश्र, पप्पू साह आदि ने बताया कि एनएच की जद में आने के कारण हनुमान मंदिर हटा था। मधुकॉन कंपनी ने एनएच के बगल में नया मंदिर बनवाया है। वहीं अंधराठाढ़ी प्रखंड के हरिना स्थित कंदर्पी घाट के निकट ग्रामीणों के सहयोग से बने भव्य काली मंदिर में गुरुवार को भगवती काली मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा हुई। 21 विद्वान पंडितों द्वारा आचार्य जोगी मिश्र के नितृत्व में पुरोहित रामबाबू झा ने मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा वैदिक रीति-रिवाज के अनुसार की। प्राण-प्रतिष्ठा से पूर्व भव्य कलश शोभा यात्रा भी निकाली गई। यह काली प्रतिमा 1807 ई. में दरभंगा महाराज के द्वारा स्थापित करने की जानकारी ग्रामीणों ने दी। 27-28 वर्ष पूर्व महाराजा द्वारा बनाया गया मंदिर ध्वस्त हो गया था तब से ग्रामीण अस्थाई मंदिर का निर्माण कर प्रतिमा का पूजा-अर्चना कर रहे थे।
Search This Blog
Friday, November 5, 2010
Subscribe to:
Post Comments (RSS)
Komentar :
Post a Comment