समस्तीपुर। नेहरू युवा केन्द्र के तत्वावधान में आयोजित प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन हरदीश नारायण उच्च विद्यालय के प्रांगण में किया ग्रया। इस दौरान वालीबाल, बालिका- बालक दौड़ आदि की प्रतियोगिताएं हुई। रवि तकनीकी सह समाज कल्याण संस्थान जितवारपुर के सौजन्य से आयोजित इस कार्यक्रम का उद्घाटन विद्यालय के प्रधानाध्यापक रामरतन मिश्रा ने किया। वालीबाल प्रतियोगिता के विजेता टीम बेलारी हाई स्कूल के मनीष कुमार, नूर आलम, विजीत, दीपक, अभिषेक, सोनू के साथ उपविजेता टीम को भी पुरस्कृत किया गया। इसी प्रकार 100 मीटर बालिका वर्ग की दौड़ में कृष्णा, मेहजबी एवं संगीता को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय वर्ग का पुरस्कार दिया गया। इसी प्रकार 100 मीटर बालक, 200 मीटर बालिका, 200 मीटर बालक वर्ग में भी विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। अध्यक्षता संस्थान के सचिव रमेश कुमार ने की। मौके पर शिवनारायण राय, कुणाल, राकेश कुमार ठाकुर, प्रमोद कुमार पप्पू, अनिल कुमार, कुंदन कुमार, नीरज कुमार आदि मौजूद रहे।
Search This Blog
Friday, November 5, 2010
Subscribe to:
Post Comments (RSS)
Komentar :
Post a Comment