वारिसनगर । दरभंगा-समस्तीपुर रेलखंड के किसनपुर स्टेशन पर शनिवार को यात्रियों ने पैसेंजर ट्रेन के घंटों लेट रहने के कारण जमकर बवाल काटा। इससे स्टेशन का माहौल काफी गरमाया रहा। इसकी सूचना पाकर वहां पहुंचे पत्रकारों को यात्रियों ने बताया कि दरभंगा से समस्तीपुर जाने वाली पैसेंजर ट्रेन 332 अपने निर्धारित समय प्रात: 8: 41 बजे से घंटों बीत जाने के बावजूद नहीं पहुंची। इस संबंध में पूछे जाने पर स्टेशन अधीक्षक कुछ बता नहीं रहे हैं। पत्रकारों ने जब स्टेशन अधीक्षक सतीश कुमार सिन्हा से पूछा तो उनका बताना था कि गाड़ी अभी दरभंगा से खुली ही नहीं है। इसकी वैकल्पिक व्यवस्था और यात्रियों के हंगामे की सूचना कंट्रोल रूम को दे दी गई है। उसके बाद पत्रकारों ने मोबाइल से वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सह मीडिया प्रभारी जफर आजम व वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक दयानंद से बात की। इस पर श्री दयानंद ने बताया कि सीतामढ़ी से आनन्द बिहार दिल्ली जा रही 4005 लिच्छवी एक्सप्रेस का यहां तत्काल एक मिनट ठहराव दिया गया है। फिर, यह ट्रेन दिन के 10:31 बजे पहुंची तब जाकर सभी यात्री गाड़ी पर चढ़े। वैशाली पकड़कर नई दिल्ली जाने वाले रायपुर के मनोहर रजक, सुनील रजक, बाजोपुर के टुनटुन पासवान सहित एक दर्जन यात्रियों ने बताया कि शायद ही उन्हें ट्रेन मिल पायेगी। वहीं दिलीप कुमार, अजय कुमार, चंदन कुमार सहित सैकड़ों विद्यार्थियों ने बताया कि आज उनकी कोचिंग छुट गई। वहीं दर्जनों कर्मचारी आफिस लेट हो जाने की बातें कह रहे थे
Search This Blog
Sunday, November 21, 2010
Subscribe to:
Post Comments (RSS)
Komentar :
Post a Comment