कटिहार, जागरण प्रतिनिधि : विगत दो माह में जिले को प्राप्त केरोसिन में से 1.27 लाख लीटर केरोसिन उपभोक्ताओं के द्वारा नहीं उठाये जाने के कारण सरेंडर हो गया।
जिला आपूर्ति पदाधिकारी एके त्रिपाठी ने बताया कि जिले में केरोसिन कूपन वितरण कार्य पूरा है। मगर उपभोक्ता समय सीमा में केरोसिन दुकानों से नहीं उठा रहे हैं। इसके कारण अगस्त माह के केरोसिन कोटे से 65 हजार 740 लीटर तथा सितम्बर माह में 62 हजार 70 लीटर केरोसिन का वितरण नहीं हुआ। इस तरह से सिर्फ दो माह में एक लाख 27 हजार 810 लीटर केरोसिन जिला को सरेंडर करना पड़ा है। बताना होगा कि कूपन योजना के तहत जनवितरण दुकानदारों के द्वारा केरोसिन तेल की आपूर्ति के एवज में प्राप्त किये कूपन के आधार पर ही अगले माह का तेल आवंटित किया जा रहा है। जबकि उपभोक्ताओं को चालू माह के अंतिम तारीख तक इसका हर हाल में उठाव कर लेना होता है। जिलाधिकारी व जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने जिले के तमाम उपभोक्ताओं से समय सीमा में केरोसिन का निश्चित रूप से उठाव कूपन के विरुद्ध करने की अपील भी की है
Komentar :
Post a Comment