दरभंगा । नवजात शिशु एवं बाल्यकाल में होने वाली बीमारियों के समेकित उपचार एवं बचाव पर डीएमसी के पीएसएम विभाग में गुरुवार से 11 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरूआत की गयी। इसका उद्घाटन प्राचार्य डा. एसएन सिन्हा एवं अधीक्षक डा. सूरज नायक ने संयुक्त रूप से किया। डा. सिन्हा ने कहा कि इस प्रशिक्षण से बाल्यकाल में बच्चों की मृत्यु दर में कमी आयी है। पीएसएम विभागध्यक्ष प्रो. चित्तरंजन राय ने कहा कि जो चिकित्सक प्रशिक्षण लेकर जा रहे हैं उससे बच्चों के देखभाल एवं इलाज में भी परिवर्तन आ रहा है। इसका असर हुआ है कि बच्चों के मृत्यु दर में गिरावट भी आ रही है। सभी चिकित्सक एवं पारा मेडिकल प्रशिक्षित हो जायेंगे तो हमारा राज्य भी अन्य राज्यों की तुलना में समकक्ष हो जायेगा जिससे राष्ट्रीय लक्ष्य को प्राप्त करने की ओर भी हम अग्रसर होंगे। प्रशिक्षण में चार जिला दरभंगा, समस्तीपुर, मधुबनी एवं सहरसा के 16 चिकित्सा पदाधिकारी भाग ले रहे हैं। प्रशिक्षण प्रो.डा. चित्तरंजन राय के नेतृत्व में डा.प्रभात कुमार,डा.डीके रजक, शिशु विभागाध्यक्ष डा. केएन मिश्रा एवं डा. ओम प्रकाश द्वारा दिया जा रहा है
Search This Blog
Thursday, November 18, 2010
Subscribe to:
Post Comments (RSS)
Komentar :
Post a Comment