बोस्टन ।। फेसबुक पर कराए गए सर्वेक्षण से पता चला है कि प्रेम दिवस वेलेंटाइंस डे के बाद और क्रिसमस के दो सप्ताह पहले के समय में सबसे ज्या
ब्रितानी पत्रकार और ग्राफिक डिजाइनर डेविड मैक कान्डलेस ने सर्वे के आंकड़ों के आधार पर एक चार्ट बनाया है जिसके मुताबिक साल के इस समय में संबंधों का सबसे ज्यादा बिखराव होता है. मैक कान्डलेस और उनके साथियों ने करीब दस हजार फेसबुक स्टेटस अपडेट में या ब्रोकेन अप जैसे शब्द पाये।
उन्होंने पाया कि साल में दो बार ऐसा समय आता है जब सबसे ज्यादा जोड़े अपने संबंध खत्म कर लेते हैं। पहला वेलेंटाइन डे के बाद तथा दूसरा क्रिसमस की धूमधाम के पहले। साल में एक और समय होता है बसंत के मौसम से पहले का जब सबसे ज्यादा जोड़े ब्रेकअप करते हैं। उन्होंने पाया कि बसंत का मौसम लोगों को थका देता है। एनबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक सोमवार के दिन सबसे ज्यादा लोग अलग होते हैं जबकि गर्मी और ठंड का मौसम सबसे सुरक्षित होता है।
Komentar :
Post a Comment