दरभंगा। भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय की ओर से गत 22 से 31 अक्टूबर तक भोपाल में आयोजित 10 दिवसीय पूर्व गणतंत्र दिवस परेड शिवर में लनामिवि दरभंगा के चार एनएसएस स्वयंसेवक सफलतापूर्वक भाग लेकर गुरूवार को वापस लौट गये। भाग लेने वाले स्वयंसेवकों में सीएम कालेज के विजय शंकर चौधरी व दौरिक सिंह यादव, एमएलएसएम कालेज की ईशा झा तथा समस्तीपुर कालेज समस्तीपुर की प्रियंका कुमारी शामिल थी। ज्ञातव्य हो कि इन चारों स्वंयसेवकों का चयन विश्वविद्यालय स्तर पर स्नातकोत्तर संगीत एवं नाटक विभाग में आयोजित चयन प्रतियोगिता द्वारा किया गया था। उक्त शिविर में सेंट्रल जोन के पांच राज्यों मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड, आंध्र प्रदेश तथा बिहार के 200 स्वयंसेवकों परेड तथा संस्कृति विद्या में भाग लिया। बिहार के 200 स्वयंसेवकों ने परेड तथा संस्कृति विधा में भाग लिया। भोपाल से लौटे चारों स्वयंसेवक विश्वविद्यालय मुख्यालय आकर कुलपति सहित विभिन्न अधिकारियों से मुलाकात की। इस अवसर पर कुलपति डा. एसपी सिंह ने प्रतिभागियों के अच्छे प्रदर्शन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुये बधायी दी। डब्ल्यूआईटी के निदेशक ब्रजमोहन मिश्रा, छात्र कल्याण अध्यक्ष डा. विजय प्रसाद सिंह एवं एनएसएस के समन्वयक डा. रवींद्र नारायण चौरसिया ने स्वयंसेवकों को बधायी देते हुये उन्हें आगे बढ़ने की कामना की। लौटे चारों स्वयंसेवकों ने भी अपने-अपने अनुभवों से अधिकारियों को अवगत कराया।
Search This Blog
Friday, November 5, 2010
Subscribe to:
Post Comments (RSS)
Komentar :
Post a Comment