कटिहार, जागरण प्रतिनिधि : जिले में बीपीएल तथा अंत्योदय योजना के अक्टूबर माह के खाद्यान्न के उठाव तथा वितरण को लेकर मंगलवार को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में समाहरणालय के सभाकक्ष में एक बैठक हुई। जिसमें उठाव अवधि के विस्तार तथा खाद्यान्न उठाव की अनियमितता को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये।
जिलाधिकारी अश्रि्वनी दत्तात्रेय ठाकरे की अध्यक्षता में संपन्न इस बैठक में खाद्य निगम के जिला प्रबंधक, उपप्रबंधक के अलावा जिला आपूर्ति पदाधिकारी, एडीएसओ, एमओ व आपूर्ति निरीक्षक आदि मौजूद थे। बैठक में अक्टूबर माह का खाद्यान्न एफसीआई से एसएफसी के द्वारा चार नवम्बर तक हर हाल में उठाव कर लेने का निर्णय लिया गया। यह भी बताया गया कि किसी भी हालत में जनवितरण दुकानदार खाद्यान्न का उठाव सीधे एफसीआई से नहीं करेंगे। एफसीआई के जिला प्रबंधक को भी इसको लेकर हिदायत दी गयी। जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि भविष्य में डीलरों के द्वारा उठाव की सूचना मिलने पर संबंधित पक्षों व उठाव अभिकर्ता के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी।
7617 क्विंटल गेहूं तथा 1402 क्विंटल चावल खाद्यान्न के उठाव का रोस्टर भी बनाया गया। बरारी, कुरसेला तथा समेली गोदाम के लिए उठाव दो व तीन नवम्बर को होना है। जबकि कोढ़ा तथा मनिहारी गोदाम के लिए उठाव चार नवम्बर को किया जाएगा
Komentar :
Post a Comment