दरभंगा। स्थानीय एमएलएसएम कालेज परिसर में विद्यापति सेवा संस्थान की ओर से आयोजित तीन दिवसीय मिथिला विभूति पर्व समारोह के मौके पर इस बार मैथिली अकादमी पटना ने पहली बार यहां पुस्तक प्रदर्शनी लगायी है। इसका लाभ उठाने में स्थानीय बुद्धिजीवी जुटे हैं। अकादमी से आये रमणानंद झा एवं गुणदेव ठाकुर ने बताया कि प्रदर्शनी में अकादमी से प्रकाशित पुस्तकें शामिल हैं। इनमें साहित्यिक विधाओं कथा, उपन्यास कविता के साथ ही आलोचनात्मक ग्रंथ हैं। वहीं मिथिलाक्षर की पुस्तक भी प्रदर्शनी में है। इधर, मैथिली अकादमी के अध्यक्ष कमलाकांत झा ने कहा कि आगे भी कार्यक्रमों के अवसर पर पुस्तक प्रदर्शनी लगाने का विचार है। उन्होंने कहा कि अभी अकादमी के पास उपलब्ध पुस्तकें ही इसमें शामिल हैं, लेकिन जल्द ही वे पुस्तकें भी पाठकों को मुहैया होंगी जो अनुपलब्ध हो गयी हैं। अकादमी से ऐसी पुस्तकों का प्रकाशन हो रहा है जो खत्म हो गयी थीं। विभिन्न विश्वविद्यालयों के पाठ्यक्रम में शामिल किताबें भी अनुपलब्ध हैं जो जल्द ही छात्रों को उपलब्ध होंगी। उधर, स्थानीय स्तर पर भी पुस्तक प्रदर्शनी आयोजन स्थल पर लगायी गयी है जिसमें विभिन्न प्रकाशकों की मैथिली किताबें शामिल हैं। लोग इसका लाभ उठा रहे हैं। पहले दिन शुक्रवार को तो कम संख्या में लोग दिखे थे, लेकिन दूसरे दिन शनिवार को अच्छी तादाद में लोग पुस्तक प्रदर्शनी में देखे गये। उम्मीद जाहिर की जा रही है कि अंतिम दिन यहां सर्वाधिक भीड़ होती है और उस दिन ज्यादा लोग इसका लाभ उठायेंगे
Search This Blog
Sunday, November 21, 2010
Subscribe to:
Post Comments (RSS)
Komentar :
Post a Comment