दरभंगा। नाका नं.-5 क्षेत्रीय शांति समिति की बैठक में शिरकत करते हुए नगर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने कहा कि समिति उनका मोबाइल नंबर 9431822489 हर व्यक्ति तक पहुंचाने में सहयोग करे ताकि कहीं भी कोई घटना होती है तो तुरंत उन्हें लोग सूचना दे सकें। श्री सिंह ने कहा कि लोग सूचना देने में यह नहीं सोचें कि मामला उनके थाना क्षेत्र का है अथवा नहीं। समिति के अध्यक्ष मो. अब्दुल हमीद की अध्यक्षता में नाका नं.-5 परिसर में संपन्न बैठक में दीपावली, चित्रगुप्त पूजा, छठ, बकरीद पर सौहार्द बनाये रखने के प्रति संकल्प व्यक्त किया गया। लहेरियासराय थाना के निरीक्षक सह थानाध्यक्ष टी. एन. पांडेय व नगर थानाध्यक्ष श्री सिंह को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया था। श्री पांडेय ने समिति को सहयोग का आश्वासन देते हुए अप्रिय घटना की शंका की सूचना देने पर कार्रवाई का भरोसा दिलाया। बैठक में कार्तिकेय कुमार, नवीन सिन्हा, गुलाम रब्बानी, मो. तमन्ना, मौलाना नजीर अहमद, मो. चांद कुरैसी, काशी भगत, इरशाद कुरैसी, पवन भगत, मनीष कुमार, डा. अनवर रशीद, सफीउल्लाह कुरैसी, अजीम ने शिरकत की।
Search This Blog
Friday, November 5, 2010
Subscribe to:
Post Comments (RSS)
Komentar :
Post a Comment