समस्तीपुर। समस्तीपुर टेलीफोन एक्सचेंज में कार्यरत दैनिक भोगी कर्मचारियों ने मंगलवार को कार्य का वहिष्कार करते हुए पर्व के अवसर पर अपनी मजदूरी देने की मांग की। बाद में एसडीओ की पहल पर कुछ देर बाद सभी काम करने चले गये। बता दें की टेलीफोन में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी होने पर इसे ठीक करने की जिम्मेदारी दैनिक भोगी कर्मचारियों की होती है। इसके लिए शहर में लगभग तीन हजार टेलीफोन उपभोक्ताओं के लिए बीस टेलीफोन कर्मियों को प्रतिनियुक्त किया गया है। दीपावली एवं छठ जैसे महान पर्व पर भी इन कर्मियों का उनका मजदूरी नहीं दिया जा रहा है। इसकी से क्षुब्ध कर्मियों ने काम पर नहीं जाने का मन बना लिया। दैनिक मजदूरों में गंगा प्रसाद राय, हरिवंश राय, कपिलदेव राय, दिनेश राय, संजीत राय, सुरेश राय, रामबाबू सहनी, बलराम राय, विजय गिरी एवं शंकर राय आदि ने शामिल थे। इधर उक्त टेलीफोन के इंचार्ज अधिकारी एसडीओ बीएम प्रसाद ने काम का वहिष्कार करने वाले कर्मियों के यह आश्वासन दिया कि इसकी जानकारी उच्चाधिकारियों को दे दी गयी है। पैसा मिलते ही उनका पैसा दे दिया जायेगा
Search This Blog
Tuesday, November 2, 2010
Subscribe to:
Post Comments (RSS)
Komentar :
Post a Comment