झंझारपुर (मधुबनी)। 20 हजार खाता की क्षमता वाले नगर पंचायत स्थित पंजाब नेशनल बैंक शाखा के ग्राहक शाखा की अंदरूनी कुव्यवस्था से खिन्न व परेशान हैं। एक समय था जब लोग झंझारपुर में सुविधा के दृष्टिकोण से पीएनबी की शाखा को ही लेन-देन के लिए पंसद करते थे लेकिन वर्तमान समय में स्थिति भिन्न है। इस बैंक में भी ग्राहकों की लंबी शाखा से निकलकर सड़क तक जा पहुंचती है। इसका सीधा कारण बैंक के व्यवसाय में उत्तरोत्तर वृद्धि तो है ही साथ ही कर्मियों का अभाव सबसे बड़े कारण के रूप में उभरकर सामने आया है। बैंक प्रबंधक सुनील चन्द्र मिश्र भी इसे स्वीकार करते हैं। पूछने पर वे कर्मियों के अभाव का ही रोना रोते हैं। श्री मिश्र के अनुसार बैंक प्रतिदिन लगभग 80 से 85 लाख रुपए का लेन-देन ग्राहक के साथ कर रही है। इतने बड़े लेन-देन के लिए मात्र चार किरानी बैंक में मौजूद हैं। अधिकारी स्तर में मात्र शाखा प्रबंधक ही हैं। बैंक की क्षमता को देखते हुए उच्चाधिकारियों ने पूर्व के वर्षो में दो अधिकारी तथा छह किरानी का पद इस ब्रांच हेतु स्वीकृति कर रखा है। हाल के वर्षो में बड़े व्यवसाय के कारण जहां यह तादाद बढ़नी चाहिए वहां यह तदाद कम है। पीएनबी की यह शाखा सुरक्षा के मामले में भी फिसड्डी है। इतने बड़े कारोबारी वाले बैंक में एक भी बंदूकधारी सुरक्षा प्रहरी नहीं है। उसमें भी तब जब बीते 16 सितंबर की रात बैंक में चोरी का असफल प्रयास हुआ और चोर द्वारा एटीएम तोड़ डाले गए। इतना के बावजूद सुरक्षा के बाबत बैंक के उच्चाधिकारी की चुप्पी किसी रहस्य से कम नहीं लगती
Search This Blog
Thursday, November 18, 2010
Subscribe to:
Post Comments (RSS)
Komentar :
Post a Comment