Bihar and Mithila News

Total Pageviews

Diksha Web Solutions on LinkedIn

Site Value

Search This Blog

Thursday, November 18, 2010

कुलपति ने किया केंद्रीय पुस्तकालय का निरीक्षण

दरभंगा । लनामिवि के कुलपति डा. एसपी सिंह ने गुरुवार को कुलसचिव डा. विमल कुमार समेत अन्य पदाधिकारियों के साथ केंद्रीय पुस्तकालय का निरीक्षण किया। इस दौरान पुस्तकों के रख-रखाव, सफाई आदि की स्थिति चिंताजनक पायी गयी। दो वर्ष पूर्व खरीद किये गये पुस्तकों का स्टाकिंग नहीं होना तथा कंप्यूटर को क्रियाशील नहीं बनाना कोढ़ में खाज वाली उक्ति चरितार्थ किया। पुस्तकालय प्रभारी डा. रईस अनवर भी विलंब से आये। कुलपति ने विश्वविद्यालय अभियंता को पुस्तकालय भवन की मरम्मत व छत से पानी रिसाव की वैकल्पिक व्यवस्था बनाने का निर्देश दिया। कुलपति ने पुस्तकालय की सेहत सुधारने का संकेत दिया किंतु दुखद पहलू है कि कुलपति को यह किसी ने बताने की आवश्यकता नहीं समझी कि पुस्तकालय में समाचार पत्र आना बंद है। पुस्तकालय की पुस्तकों वर्षो से सेवानिवृत व कार्यरत कर्मियों के गृह पुस्तकालय की शोभा बनी है। इतना ही नहीं इस पुस्तकालय के अधीन संचालित बी.लिव. पाठयक्रमों के शिक्षण के लिए शिक्षकों का घोर अभाव है। वैसे कुलपति की नजर में ये समस्याएं आज नहीं तो कल आयेगी और इसका भी समाधान होगा।
भवन समिति की बैठक का निर्णय
लनामिवि के कुलपति डा. एसपी सिंह की अध्यक्षता में गुरुवार को यूजीसी भवन समिति की बैठक हुई। इसमें 11वीं योजना के तहत यूजीसी से स्वीकृत परियोजना कार्य के लिए 12 करोड़ 30 हजार रुपये का उपयोग करने का निर्णय लिया गया। कुल सचिव डा. विमल कुमार ने बताया कि स्वीकृत परियोजना में आडिटोरियम, महिला छात्रावास, भाषा भवन, स्पोर्टस काम्पलेक्स तथा महिला सुविधा निर्माण कार्य में शामिल है। इन परियोजनाओं के लिए बने डिजाइन व कार्य योजना के साथ-साथ स्थल निर्धारण की स्वीकृत मिली।
सत्रांत परीक्षा का केंद्र निर्धारित
लनामिथिला विश्वविद्यालय दूरस्थ शिक्षा निदेशालय की ओर से एक दिसंबर से शुरू होनेवाली सत्रांत दिसंबर 2010 परीक्षा का केंद्र केएस कालेज को बनाया गया हे। यह परीक्षा 29 दिसंबर तक चलेगी। इस परीक्षा के लिए 29 नवंबर तक एक हजार विलंब शुल्क के साथ परीक्षा प्रपत्र भरा जायेगा। इस सत्रांत परीक्षा के दौरान बीएड, एमए, बी.लिस, एम.लिस, बीए, बी काम, पीडीजेएमसी, एम काम, एमए के छात्र परीक्षा में शामिल होंगे। परीक्षा का विस्तृत कार्यक्रम वेबसाइट पर डाल दिया गया है।
एमबीबीएस की परीक्षा आज से
लनामिवि की ओर से प्रथम एमबीबीएस 2010 तथा अंतिम वर्ष एमबीबीएस 2010 द्वितीय परीक्षा 19 नवंबर से शुरू होगा। इस परीक्षा का केंद्र स्नातकोत्तर वनस्पति विभाग को बनाया गया है।
कुलसचिवों की बैठक 22 को
मानव संसाधन विकास विभाग की ओर से प्रदेश के विश्वविद्यालयों के कुल सचिवों की बैठक 22 नवंबर को बुलायी गयी है। इस बैठक में सामान्य शैक्षणिक व प्रशासनिक मुद्दों के साथ-साथ 31 दिसंबर 2010 तक सेवानिवृत्त होने वाले कर्मियों के साथ-साथ सितंबर माह से नये वेतनमान में प्रस्तावित भुगतान पर संभावित व्यय प्रत्येक विश्वविद्यालय को निर्धारित प्रपत्र में समर्पित करना है।
आईटीआई की परीक्षा कल से
लनामिवि महिला प्रौद्योगिकी की संस्थान में संचालित सूचना प्रौद्योगिकी (आइटी) पाठ्यक्रम के सत्र 2007-11 के छात्राओं के छठे सेमेस्टर की परीक्षा 20 नवंबर से शुरू होगी। एमआरएम कालेज को इस परीक्षा का केंद्र बनाया गया है।
मतगणना में लगेंगे शिक्षाकर्मी
कासिंदसंवि के करीब एक दर्जन कर्मियों को विधानसभा चुनाव 2010 के मतगणना कार्य में लगाया जा रहा है। जिलाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी ओर से इन कर्मियों को प्रेषित पत्र में 19 नवंबर को एमएल एकेडमी में प्रशिक्षण तथा 24 नवंबर को सुबह छह बजे से मतगणना के लिए उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया है

Komentar :

ada 0 comments ke “कुलपति ने किया केंद्रीय पुस्तकालय का निरीक्षण”

Post a Comment

Jagran News

Jagran News
Jagran News

Popular Posts

Arsip Blog

Latest News

Followers

 

Popular Posts

Facebook Badge

This Blog is proudly powered by Website Traffic Online | Template by Web Solution India