समस्तीपुर। सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम विकास संस्थान द्वारा गुरूवार को शहर के धर्मपुर में एक दिवसीय उघमिता उत्प्रेरणा अभियान का आयोजन किया गया। साथ-साथ छह सप्ताहिक डी.टी.पी. (स्क्रीन प्रिंटिंग) पर आधारित उघमिता कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम का उदघाटन समाहरोह में संस्थान के श्री के.पी. सिंह ने किया । श्री सिंह ने कहा कि युवा पीढ़ी को उद्यम स्थापित करने के माध्यम से तेज हो सकता है। उन्होंने युवा पीढ़ी को उद्यमी बनने में संस्थान की ओर से दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में विस्तार से बताया। इस अवसर पर विश्वनाथ साह ने प्रशिक्षण लेने वाले युवक एवं युवतियों को कहा कि यह अभियान प्रधानमंत्री रोजगार योजना कार्यक्रम के अंतर्गत चलाया जा रहा है। वही डा. राजीव कुमार ने कहा कि प्रशिक्षणाथियों को देश के विकास के लिए युवाओं की भागीदारी अहम योगदान है जिसे उद्योग के माध्यम से प्राप्त किया जा सकता है। क्रार्यक्रम की अध्यक्षता श्री राजेन्द्र राय ने की तथा संस्थापक की ओर से चलाये जा रहे कार्यक्रम की सराहना की
Search This Blog
Thursday, November 18, 2010
Subscribe to:
Post Comments (RSS)
Komentar :
Post a Comment