समस्तीपुर । मैथिली व हिन्दी के चर्चित कवि उमेश कंठ के निधन पर भारतीय साहित्यकार संसद द्वारा एक शोकसभा आयोजित की गयी। इसमें डा. राम लखन राय, डा. नरेश कुमार विकल, आचार्य परमानंद प्रभाकर, काका बिहारी, रंजीत मेहता, सुबोध कुमार मिश्र, मिथिलेश, शिवेन्द्र कुमार पाण्डेय, संजय तरुण, ई. योगेन्द्र पोद्दार आदि ने शोक व्यक्त करते हुये कहा कि उनके निधन से समस्तीपुर के साहित्यिक क्षेत्र को काफी क्षति पहुंची है। साथ ही दो मिनट का मौन रख मृत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गयी
Search This Blog
Sunday, November 21, 2010
Subscribe to:
Post Comments (RSS)
Komentar :
Post a Comment