समस्तीपुर। काली पूजा के लिए विख्यात दीपावली की रात रेलवे कालनी स्थित कालीबाड़ी में बंगाल पद्धति से होगी काली पूजा। मातृ मंदिर सेवा संघ परिसर में स्थापित प्रतिमा की पूजा बंगाली के अलावा अन्य समुदाय के लोग भी श्रद्धा से करते है। पुजारी मदन मोहन चटर्जी एवं रोहु चटर्जी ने बताया कि पिछले तकरीबन चार दशक से प्रति वर्ष इस मंदिर में दीपावली के अवसर पर वृहद पूजा किया जाता है। जिसमें भारी संख्या में आम श्रद्धालु भी भाग लेते है।
तैयारी जोरों पर, सजने लगे पंडाल
समस्तीपुर। बंगाल की तर्ज पर अब समस्तीपुर जिला में भी काली पूजा की परंपरा बढ़ रही है। तिथि नजदीक आने के साथ ही काली पूजनोत्सव की तैयारी जोर पकड़ने लगी है। दीपावली की रात काली पूजा के आयोजन को लेकर शहर के विभिन्न पूजा समितियों में एक दूसरे को पीछा छोड़ने में होड़ मच गयी है। पंडाल के निर्माण की प्रक्रिया भी तेज पकड़ने लगी है। सभी अपने अपने स्तर से पूजा को विशेष रूप देने की योजना में लग गये है। शहर के अतिव्यस्तम इलाकों में से एक ताजपुर रोड के भोला टॉकिज चौक स्थित महाराज स्वीट्स के समीप न्यू स्टूडेंट्स युवा क्लब पूजा समिति के द्वारा काली पूजनोत्सव की तैयारी के लिये काली प्रतिमा व पंडाल का निर्माण कार्य काफी जोर शोर से किया जा रहा है। समिति के अध्यक्ष मनीष कुमार यादव बताते है कि वर्ष 1993 से ही लगातार काली पूजनोत्सव किया जा रहा है। वहीं उन्होंने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी काली पूजा में भव्य पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है
Komentar :
Post a Comment