मधुबनी। विधान सभा चुनाव को लेकर आगामी 24 नवम्बर को होने वाली मतगणना की तैयारी प्रशासनिक स्तर पर चल रही है। भारत निर्वाचन आयोग भी तैयारी पर कड़ी नजर रखे हुए है। गुरुवार को आयोग के आईटी विशेषज्ञों की टीम ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से मतगणना के उपरांत होने वाली डाटा इंट्री का प्रशिक्षण मतगणना से जुड़े पदाधिकारियों को दिया। प्रशिक्षण में जिला निर्वाची पदाधिकारी संजीव हंस, उप निर्वाची पदाधिकारी रत्नेश कुमार, सभी विधान सभा क्षेत्रों के एआरओ सहित तकनीकी पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया। उधर प्रशासनिक स्तर पर शुक्रवार को टाउन हाल में प्रत्याशियों व मतगणना अभिकर्ताओं को मतगणना का प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण जिलाधिकारी संजीव हंस देंगे। प्रशिक्षण के बाद प्रत्याशियों को मतगणना स्थल ले जाकर वहां की तैयारी की जानकारी दी जाएगी। जिलाधिकारी ने बताया कि मतगणना के लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं। सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं
Search This Blog
Thursday, November 18, 2010
Subscribe to:
Post Comments (RSS)
Komentar :
Post a Comment