केवटी। फिजां में अगर जिला के नामचीन मैथिली कलाकारों की गोसाउनिक गीत, भजन, नचारी व देवी भक्ति अगर गूंजते हो तो भला कौन उस महफिल से उठकर जाना चाहेगा। केवटी पंचायत के रनवे गांव से बुधवार की रात देवोत्थान एकादशी के मौके पर व्रती रनवे गांव की रंजना देवी द्वारा आयोजित रंगारंग मैथिली सांस्कृतिक कार्यक्रम में यही दिखा। अब अवस्थित श्रोताओं का भारी हुजूम ठंड व रात की परवाह किये बगैर कार्यक्रम के अंत तक एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियों का पूरा लुत्फ लेता रहे। मौके पर विधान पार्षद मिश्री लाल यादव, डा. देवानंद झा, महेश प्रसाद गुप्ता, गंगा पासवान, सेवानिवृत प्रधानाध्यापक दिनेश झा, विजय कुमार झा मौजूद थे। रोहित रंजन म्यूजिकल ग्रुप शुभंकरपुर दरभंगा के बैनर तले व उद्घोषक आनंद झा के संचालन में आयोजित इस कार्यक्रम का आरंभ बमबम झा के विद्यापति रचित गोसाउनिक गीत जय-जय भैरवि.. से हुआ। वहीं मैथिली गायक रोहित रंजन की पूजा हेतु शंकर आयल छी हम पुजारी एवं बाबा जादू जनैय छी ओ के गायन पर श्रोता झूम उठे। एस के बिहारी के चलो बुलावा आया है.. देवी भक्ति गीतों ने उपस्थित श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। वहीं सुरेश जी ने नाल बमबम जी ने कैसियो व सुनील जी ने गिटार तथा सुमन जी ने पैड पर संगति देकर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिये।
Search This Blog
Thursday, November 18, 2010
Subscribe to:
Post Comments (RSS)
Komentar :
Post a Comment