मधुबनी। धनतेरस में धातु की वस्तु खरीदने की प्राचीन परंपरा है। इस दिन को शुभ मानते हुए लोगों द्वारा सोना, चांदी, विभिन्न प्रकार के बर्तनों की भारी खरीदारी की जाती है। बाजार में भी अन्य वर्षो की भांति इन वस्तुओं के दुकानों को सजाने का काम अंतिम चरण में है। सोना, चांदी के सिक्के सहित अन्य विभिन्न प्रकार के आभूषणों को तैयार कर दुकानों में सजाने का काम चल रहा है। खासकर पुराने व नए चांदी के सिक्के का स्टाक भी कर लिया गया है। बर्तन दुकान वाले भी विभिन्न प्रकार के कांसा, पीतल व स्टील के बर्तन सहित विभिन्न ब्रांडों के कुकर का स्टाक कर दुकानें सजाने का काम कर रहे हैं। यहीं नहीं धनतेरस पर बाइक व ट्रैक्टरों की भी लोग जमकर खरीदारी करते हैं। धनतेरस को बाइक व अन्य वाहनों की भारी बिक्री होती है। सो नगर स्थित विभिन्न बाइक व ट्रैक्टर एजेंसियों में लोग आर्डर बुक कर रहे हैं। इन संस्थानों में भी धनतेरस को लेकर उत्साह का माहौल है। विभिन्न एजेंसियों के मालिक ने कहा कि इस बार दो माह पूर्व से ही काफी आर्डर आ चुके हैं। जिस कारण इस बार धनतेरस पर अच्छी बिक्री होने की संभावना है। यहीं नहीं इस मौके पर अब लोग टेलीवीजन, फ्रीज, वाटर हीटर आदि की भी खरीदारी करते हैं।
जयनगर नि. प्र. के अनुसार, बढ़ती महंगाई ने लोगों को पर्व मनाने में भी मुश्किलें पैदा कर दी है। भारत-नेपाल सीमा पर अवस्थित जिला के प्रसिद्ध बाजारों में शुमार जयनगर में धनतेरस पर्व पर व्यवसायियों द्वारा दुकानों को सजाया संवारा जाने लगा है। खासकर स्वर्णाभूषणों एवं स्टील के वर्तन के व्यापारियों द्वारा धनतेरस को लेकर दुकानों को आकर्षक तरीकों से सजाने का काम चल रहा है। लेकिन बढ़ती महंगाई के कारण अधिक सामान को अपने शोरूम में लगाने की हिम्मत नहीं हो रही। वहीं ग्राहक भी अन्य सस्ता विकल्प तलाशने में अभी से जुट गए हैं। पिछले वर्ष के अपेक्षा सोना व चांदी के कीमत में जर्बदस्त उछाल आने के कारण इस बार धनतेरस से लोगों द्वारा कम खरीदारी किए जाने की संभावना व्यवसायियों द्वारा की जा रही है। जानकारी हो कि जयनगर बाजार में नेपाल से भी बड़ी तादाद में लोग धनतेरस की खरीदारी करने पहुंचते हैं
Komentar :
Post a Comment